आम के पेड़ में दीमक भगाने की जैविक दवा In Hindi

आज हम आपको इस आर्टिकल में आम के पेड़ में दीमक भगाने की जैविक दवा (नेचुरल दवा) बताने वाले हैं और साथ ही यह भी बताएंगे कि आपको इस दवा का इस्तेमाल अपने आम के पेड़ों को दीमक से बचने के लिए कैसे करना है। क्योंकि आम की खेती में दीमक के कारण आम की पैदावार को अधिक हानि होती है इसलिए दीमक की रोकथाम के लिए नेचुरल तरीका (जैविक तरीका) सबसे अच्छा रहता है क्योंकि रासायनिक दवा का प्रयोग करने से वातावरण के साथ-साथ आपके खेत की मिट्टी भी प्रदूषित होती है तो आईए जानते हैं आम के पेड़ से दीमक भागने की जैविक दवा का इस्तेमाल आप कैसे और कब कर सकते हैं।

आम के बगीचे से दीमक को भगाने के लिए अनेकों प्रकार की रासायनिक दवा बाजार में मिलती है परंतु इन दवा के प्रयोग करने से हमारे वातावरण के साथ-साथ खेत की मिट्टी भी प्रदूषित हो जाती है इसीलिए दीमक को भगाने के लिए सबसे अच्छा तरीका जैविक दवा का प्रयोग करके वातावरण के साथ-साथ मिट्टी की भी सुरक्षा करना है।

क्युकि इसके प्रयोग करने से आपकी फसल को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है लेकिन इसके इस्तेमाल करने से पहले आपको पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

हम जो जैविक दवा बताने वाले हैं इसका प्रयोग आप घर में लड़कियों के समान या खेत में सब्जियों और आम के पेड़ में दीमक को भगाने के लिए कर सकते हैं यह दवाई सभी प्रकार के दीमक को भगाने के लिए कारगर साबित होगा।

दीमक को भगाने के लिए जैविक दवा कैसे बनाएं

दीमक को भगाने के लिए जैविक दवा आप अपने घर या खेत पर ही आसानी से बना सकते हैं इस दवा का इस्तेमाल आप अपने आम के पेड़ों से दीमक भागने के लिए कर सकते हैं या फिर आप अन्य प्रकार के किसी फल या सब्जियों की खेती में भी इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।

इस दवा को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लास्टिक का बड़े ड्रम की आवश्यकता होती है जिसके अंदर हम 200 लीटर पानी लेते हैं 200 लीटर पानी लेने के बाद उसके अंदर 100 ग्राम हींग का पाउडर मिलाया जाता है।

इसके बाद हम लकड़ी की सहायता से इस पानी को 7 से 10 मिनट तक घूमते रहते हैं और इसमें हींग की खुशबू आने लगती है इसी खुशबू के कारण दीमक पेड़ पौधों को छोड़कर भाग जाती है।

दीमक की जैविक दवा का प्रयोग कैसे करें

दीमक की जैविक दवा का प्रयोग आप ड्रिप सिंचाई विधि द्वारा भी कर सकते हैं या आपके पास ड्रिप सिंचाई विधि की व्यवस्था नहीं है तो आप हींग वाले पानी के घोल को बड़े पौधों के लिए 100 एमएल, अगर छोटे पौधे हैं तो उसमें जड़ों के पास 50 एमएल पानी डालना होता है इस पानी का इस्तेमाल पौधे के चारों ओर 5 से 6 इंच की दूरी पर डालना चाहिए।

यदि आप इसका इस्तेमाल आम के पेड़ में करना चाहते हैं तो आपको एक लीटर पानी का इस्तेमाल एक पेड़ के चारों ओर करना चाहिए।

यदि आप आम के पेड़ों में दीमक भागने के लिए जैविक दवा का प्रयोग कर रहे हैं तो आप इसकी मात्रा को बढ़ा सकते हैं और आवश्यकता अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं किंतु छोटे पौधों में इसका अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्युकी पौधे जलने का डर रहता है।

इस दवा का इस्तेमाल करने के कुछ समय बाद दीमक खेत से बाहर भागने लगती है और 2 से 3 दिन बाद पूरी तरह खेत से दीमक गायब हो जाती है इसलिए आप अपने खेत में इस दवा का प्रयोग करके अवश्य देखें। इसका प्रयोग आप अपने खेत में एक बार ही करें।

आम के पेड़ को पानी कब देना चाहिए?

ध्यान दे – किसी भी पेड़ या पौधे में इस हींग के पानी का इस्तेमाल करने से पहले यह ध्यान अवश्य रखें की इसका प्रयोग गीली मिट्टी में ही किया जाता है यानी की इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले खेत में सिंचाई करना बहुत आवश्यक है वरना आपको इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि यह गर्म होता है जो पौधों या पेड़ो की जड़ों को जला सकता है।

अगर आम की खेती में सामान्य सिंचाई की बात करें तो पुराने बगीचों में फूल आने से लेकर फल पकने तक पेड़ को सिंचाई की आवश्यकता होती है यदि आपके बगीचे में 50% से ज्यादा पेड़ों में फूल आ गए हैं तो सिंचाई कर देनी चाहिए और फल तुड़ाई करने से लगभग दो सप्ताह पहले सिंचाई रोक देनी चाहिए।

आम के पेड़ में दीमक भगाने की दवा का प्रयोग कब करें

आम के पौधे में इस दवा का प्रयोग करने से बहुत अधिक लाभ होते हैं आम के पौधे में इस दवा का प्रयोग करने का उपयुक्त समय आम के पौधे लगाते समय किया जाता है इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक गड्ढे को खोदकर उसके नीचे एक चम्मच हींग पाउडर डालकर उसमें पानी भर देते हैं और कुछ समय बाद खाद और उर्वरक डालकर पौधा रोपण कर देते हैं ऐसा करने से आम के पौधों में दीमक का प्रकोप नहीं होता है।

घरों में दीमक की जैविक दवा का प्रयोग कैसे करें

यदि आपके घर की खिड़कियों या दरवाजे कुर्सियों या किसी भी लकड़ी के समान में दीमक का प्रकोप हो गया है तो वहां पर भी आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं घर में इस दवा का प्रयोग करने के लिए आप इस दवा को किसी छोटे स्प्रे में भरकर जहां पर भी आपको दीमक का प्रकोप दिखाई दे वहां छिड़काव कर दें कुछ समय बाद दीमक घर से भाग जाती है।

हम आशा करते हैं दीमक की जैविक दवा की जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस दवा का प्रयोग करने से पहले आपके पेड़, पौधों या घरों में दीमक का प्रकोप है या नहीं यह सुनिश्चित जरूर कर ले उसके बाद ही इस दवा का प्रयोग करें।

इन्हे भी पढ़े: –

Leave a Comment