बारहमासी आम का पेड़ कहां मिलेगा जो देगा पुरे सालभर फल|Where To Find Perennial Mango Tree

आज के समय में बारहमासी आम के पेड़ आसानी से नहीं मिलते हैं इसलिए हम आपके लिए बारहमासी आम का पेड़ कहां मिलेगा जानकारी लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप आम की खेती करके पूरे साल भर आम के फल प्राप्त कर सकते हैं। बारहमासी आम की नई विकसित किम है इसलिए यह बाजार में आसानी से नहीं मिल पाती है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बारहमासी आम का पेड़ कहां मिलेगा और एक पौधे की कितनी कीमत होती है।

आम की साल भर फल देने वाली किस्म अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाई है इसलिए यह स्पष्ट कहना मुश्किल होगा कि यह पूरे साल भर फल दे सकती है लेकिन हां यह अन्य किस्म से ज्यादा बार फल देने में सक्षम है बारहमासी आम की किस्म कई कारणों पर निर्भर करती है जैसे फल देने की क्षमता, पूरे साल भर फल देने की विश्वनीयता, और आम की खेती की देखभाल आदि कारणों पर निर्भर करती है।

साल भर फल देने वाली आम की किस्मे

  • सदाबहार – आम की यह किस्म पूरे साल भर फल देती है इसलिए इसका नाम सदाबहार रखा गया है यह राजस्थान के कोटा जिले में गिरधरपुर गांव के एक किसान जिनका नाम श्री किशन सुमन जी के द्वारा विकसित की गई हम आपको बता दें कि उन्होंने ज्यादा पढ़ाई भी नहीं की है वह केवल 11वीं तक ही पढ़े है।
  • यह किस्म कम समय में ही फल देने लगती है यह दूसरे साल से ही फल देने लगती है और इसका स्वाद आम की लंगड़ा किस्म की भाती ही होता है।
  • यह किस्म बोनी होने के कारण इसको आप अपने घर के किचन गार्डन में कहीं भी आसानी से लगा सकते हैं
  • यह साल में तीन बार फल देता है जनवरी से फरवरी और जून से जुलाई तथा सितंबर से अक्टूबर के महीने में फल देती है।
  • आम की बारहमासी किस्म – आम की यह किसी भी साल भर फल देने के लिए प्रसिद्ध है इसमें पेड़ों की दूरी 8 से 10 मी रखी जाती है और इसको लगाने का सबसे अच्छा समय बरसात का मौसम रहता है।
  • इसकी अच्छी पैदावार लेने के लिए नियमित रूप से किट और रोग से बचने के लिए उपाय करते रहे और मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए तथा खरपतवार नियंत्रण करने के लिए मल्चिंग का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  • आम की कुछ अन्य किस्मे भी है जो अधिक उत्पादन देने में सक्षम है जिनके नाम इस प्रकार है नीलम, तोतापरी, दशहरी, लंगड़ा, चौसा, बॉम्बे ग्रीन आदि।

बारहमासी आम का पेड़ कहां मिलेगा

बारहमासी आम का पेड़ कहां मिलेगा यह आप अपने आसपास के बाजार में पता कर सकते हैं फिर भी हम आपको बताते हैं कि आप बारहमासी आम का पेड़ कहां से ले सकते हैं

  • कृषि अनुसंधान संस्थान – अगर आप बारहमासी आम के पेड़ लेना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र के कृषि अनुसंधान संस्थान में संपर्क करके पता कर सकते हैं क्योंकि कृषि अनुसंधान संस्थान नए-नए पौधों पर नए-नए शोध कर रहे होते हैं तो हो सकता है कि उन्होंने बेचने के लिए भी आम के पौधे रखे हुए हो।
  • किसान विज्ञान केंद्र – सबसे पहले आप अपने नजदीक किस विज्ञान केंद्र को ढूंढने और वहां से संपर्क करके पता कर सकते हैं कि आम के पौधे उपलब्ध है या नहीं या आप किसान विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते हैं कि आपके क्षेत्र के किस विज्ञान केंद्र पर आम के पौधे उपलब्ध है या नहीं
  • यदि आपके कृषि विज्ञान केंद्र में आम के पौधे उपलब्ध है तो पता करें वह किसी किस्म के हैं क्योंकि यदि आपको आपकी किस्म के पौधे उपलब्ध नहीं होंगे तो आपका पौधे खरीदना बेकार हो सकता है। यदि कृषि विज्ञान केंद्र पर आपकी इच्छा अनुसार पौधे उपलब्ध हो तो आप उन्हें ऑर्डर कर सकते हैं।
  • कृषि विश्वविद्यालय – यदि आपके आसपास कोई कृषि विश्वविद्यालय है तो वहां पर आप आम के पौधे प्राप्त कर सकते हैं कृषि विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिक रहते हैं जो आम की खेती पर नए-नए शोध करते रहते हैं इसीलिए कृषि विश्वविद्यालय में बारहमासी आम के पेड़ मिल जाते हैं।
  • ऑनलाइन माध्यम – बारहमासी आम का पौधा ऑनलाइन माध्यम से भी खरीदा जा सकता है जो बेहद आसन तरीका है इसमें आप घर बैठे कोई भी आम के पौधे ऑर्डर कर सकते हैं।
  • आपके घर पौधा पहुंच जाएगा किंतु ऑनलाइन माध्यम से पौधा खरीदते समय पौधे की वैरायटी पौधे की गुणवत्ता और पौधे की सही स्थिति का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए किसी अच्छे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही पौधे खरीदने चाहिए। यदि आप ऑनलाइन पौधे मंगवाना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं – ऑनलाइन पौधे कैसे मंगाए यह पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे की बारहमासी आम का पेड़ कहां मिलेगा।

आम्रपाली आम के पौधे की कीमत कितनी होती है?

अमरपाली आम के पौधे की कीमत ₹300 से लेकर 350 रुपए तक होती है यह आपके बाजार की स्थिति के अनुसार काम या ज्यादा हो सकती है।

आम का पेड़ कितने दिन में तैयार होता है?

आम का पेड़ तैयार होने में 6 से 8 साल का समय लगता है किंतु अगर आप ग्राफ्टिंग से आम के पौधे की बुवाई करते हैं तो कम समय में आम के पौधे में फल लगने लगते हैं।

आम्रपाली आम का पेड़ कितने दिन में फल देता है?

आम्रपाली आम का पौधा तैयार होने के बाद कम समय में ही फल देने लगता है यह 60 से 65 दिन के अंदर फल देना शुरू कर देता है।

आम के पौधे में क्या डालना चाहिए।

आम के पौधों में नीम की खाद का प्रयोग करने से पौधों को हानिकारक बीमारियों और किट से बचाया जा सकता है। इसके अलावा दीमक से आम के पौधों को बचाने के लिए हींग के पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment