बंजर भूमि को उपजाऊ कैसे बनाएं|How to Make Barren Land Fertile

बंजर भूमि को उपजाऊ कैसे बनाएं: वर्तमान में हमारे देश में 67 लाख हेक्टर बंजर भूमि है जिसमें फैसले उगाना बहुत मुश्किल है। यदि इन भूमि को उपजाऊ बना दिया जाए तो भारत में कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाई जा सकती है और महंगाई पर भी कंट्रोल किया जा सकता है परंतु बंजर भूमि को उपजाऊ बनाना इतना आसान काम नहीं है फिर भी यदि आपके आसपास कोई बंजर भूमि है तो आप कुछ आसान तरीकों द्वारा बंजर भूमि को उपजाऊ भूमि में बदल सकते हैं यदि आप भी बंजर भूमि को उपजाऊ भूमि में बदलना चाहते हैं तो आईए जानते हैं बंजर भूमि को उपजाऊ कैसे बनाएं कृपया इस आर्टिकल को आखिर तक अवश्य पढ़े।

हमारे देश में ज्यादातर किसान ऐसे हैं जिनके पास जमीन तो बहुत है किंतु उसमें खेती करना आसान काम नहीं है जिसके कारण उनके पास इतनी भूमि होने का भी कोई फायदा नहीं हो पता है क्योंकि अगर वह इन भूमि में खेती करते हैं तो उनके पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं जिसके कारण उन भूमि में खेती करना बहुत मुश्किल हो जाता है किंतु कुछ तरीकों द्वारा बंजर भूमि को उपजाऊ भूमि बनाया जा सकता है. तो आईए जानते हैं.

बंजर भूमि की पहचान कैसे करें

बंजर भूमि को उपजाऊ कैसे बनाएं इससे पहले यह जानना जरूरी है कि बंजर भूमि की पहचान कैसे करेंगे। बंजर भूमि का पता लगाने के लिए आप अपनी भूमि की जांच अवश्य कराए। मिट्टी की जांच होने के बाद अपने मिट्टी का पीएच मान और आपकी मिट्टी में खेती करने की कितनी क्षमता है वह भी जांच कराए। इसके बाद पता लगाया जा सकता है कि आपकी भूमि में किस प्रकार की फसल उगाई जा सकती है और उस फसल से कितना उत्पादन या पैदावार ले सकते हैं।

यदि आपकी भूमि बंजर पाई जाती है तो प्रमुख रूप से बंजर भूमि को सुधारने के लिए जिप्सम का प्रयोग किया जाता है क्योंकि जिप्सम के अंदर कैल्शियम और सल्फर पाए जाते हैं जो भूमि सुधारने में सहायता करते हैं।

नमक के द्वारा बंजर भूमि की पहचान

नमक के द्वारा भी बंजर भूमि की पहचान की जा सकती है इसमें ना ही कोई खर्चा आता है और ना ही मिट्टी जांच करने की आवश्यकता होती है नमक के द्वारा बंजर भूमि की पहचान करने के लिए आपको बंजर भूमि की ऊपरी परत और निचली परत पर नमक जमा हुआ मिलता है तो आप समझ जाइए कि यह भूमि बंजर हो गई है।

नमक को हटाना है जरूरी

यदि आपकी बंजर भूमि में नमक पाया गया है तो बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए आपको नमक हटाने की आवश्यकता होती है नमक हटाने की क्रिया को स्क्रेपिंग के नाम से जानते हैं। यदि आप अपने खेत की बंजर भूमि से पूरी तरह नमक नहीं हटते हैं तो आपकी भूमि को उपजाऊ बनाना मुश्किल हो जाता है।

इसलिए बंजर भूमि में जमा हुए नमक को इकट्ठा करके खेत से बाहर किसी गड्ढे में दबा देते हैं लेकिन यह बात ध्यान रखें की किसी खराब भूमि में ही इसको दबाना चाहिए या ऐसी जगह पर नहीं दबाना चाहिए जहां से यह बारिश के समय वापस आपके खेत में आ जाए।

यह काम करने के बाद मेड बंदी करनी चाहिए क्योंकि अच्छी और मजबूत मेड़बंदी करने से खेत में नमी बनी रहती है और फसल को पर्याप्त मात्रा में पानी की पूर्ति होती रहती है।

बंजर भूमि को उपजाऊ कैसे बनाएं | How to Make Barren Land Fertile

जिप्सम का प्रयोग

बंजर भूमि का उपयोग भूमि बनाने में जिप्सम का बहुत अधिक महत्व होता है जिप्सम का प्रयोग करने से पहले खेत को समतल करना आवश्यक होता है वरना खेत में जिप्सम एक स्थान पर इकट्ठा हो सकता है क्योंकि जिप्सम पूरे खेत में बराबर बिखेरना पड़ता है.

जिप्सम का प्रयोग करने से पहले खेत में 15 सेंटीमीटर की ऊंचाई तक पूरे खेत कोपानी से भर देते हैं और उसको 48 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ देते हैं 48 घंटे बाद उसका पानी निकाल दिया जाता है जिसके साथ हानिकारक लवण भी पानी में घुलकर खेत से बाहर निकल जाते हैं इसके बाद ही खेत में जिप्सम को मिलाया जाता है।

जिप्सम मिलने के बाद क्या करें

  • बंजर भूमि की मिट्टी में अच्छी तरह जिप्सम मिलने के बाद जून के महीने के दूसरे पखवाड़े में खेत में एक बार और फिर से 10 से 15 सेंटीमीटर ऊंचा पानी भर देना होता है इस पानी को 10 से 12 दिन के बाद खेत से निकाल देते हैं इस प्रक्रिया को लीचिंग के नाम से जानते हैं। यह क्रिया करने के बाद आप अपने खेत में धान की खेती कर सकते हैं परंतु इससे पहले आपको अपने खेत में हरी खाद के साथ वर्मी कंपोस्ट केंचुए की खाद भी मिलनी चाहिए।

अगर हरी खाद के रूप में ढैंचा मिल जाए तो आपके खेत की बल्ले बल्ले हो जाती है क्योंकि ढैंचा खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करता है इसके बाद आप अपने खेत में उसर सहनशील प्रजातियों को आसानी से उगा सकते हैं।

बंजर होती जा रही खेती को बचाने के उपाय अपने शब्दों में लिखिए

बंजर भूमि को बचने के लिए डिकम्पोजर का उपयोग किया जा सकता है। अगर हम अपने शब्दो में कहे तो कुछ भूमि तो पहले से ही बंजारा है किंतु कुछ भूमि वर्तमान में रासायनिक उर्वरकों का अधिक प्रयोग करने से भी बंजर होती जा रही है इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डिकम्पोजर का प्रयोग करना लाभकारी हो सकता है –

डिकम्पोजर का प्रयोग

बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए सबसे अच्छा डिकम्पोजर होता है क्योंकि इसके द्वारा आसानी से आपकी बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है डिकम्पोजर आप अपने घर पर ही आसानी से बना सकते हैं जिसके लिए आपको निम्नलिखित क्रिया से गुजरना होगा।

डिकम्पोजर बनाने के लिए आपको एक प्लास्टिक की बोतल लेकर उसमें 200 लीटर पानी के साथ 2 किलो गुड़ मिलना है इसके बाद इसे ढककर रख देना है और एक हफ्ते तक रोज इस घोल को सुबह और शाम घूमाते रहना है ऐसा 7 दिन लगातार आपको करना है 7 दिन के बाद आपको ऊपरी सतह पर झागदार और निचली सतह मटमैली नजर आएगी इस तरह यह डिकम्पोजर तैयार हो जाता है। इसको आप आवश्यकता अनुसार दोबारा भी बना सकते हैं।

डिकम्पोजर के प्रयोग की विधि

इसके बाद आपको 21 दिन में एक बार डिकम्पोजर डालना होता है इस तरह आप 21-21 दिन में सिंचाई के साथ डिकम्पोजर का छिड़काव अवश्य करें। ऐसा करने से 60 से 65 दिनों में मिट्टी पूरी तरह उपजाऊ बन जाती है।

हम आशा करते हैं आपके ऊपर बताया ही जानकारी बंजर भूमि को उपजाऊ कैसे बनाएं पसंद आई होगी इस जानकारी के द्वारा आप अपने खेत की बंजर भूमि को उपजाऊ भूमि में बदल सकते हैं यदि इसके बाद भी आपको कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का जल्द से जल्द उत्तर देंगे।

इन्हें भी पढ़ें: –

Leave a Comment