जानिये फसल को लू से बचाने के उपाय In Hindi

आज हम आपकी फसल को लू से बचाने के उपाय बताएंगे क्योंकि गर्मियों के महीने मई से जून में अत्यधिक गर्मी पड़ती है जो हमारी फसल के लिए घातक हो सकती है क्योंकि इस समय पर गर्म लूं चलती है जिसके कारण फसल को अनेक प्रकार के नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए अपनी फसल को गर्मी से बचने के लिए उचित देखभाल की आवश्यकता होती है जो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे यदि आपके यहां भी अधिक गर्मी पड़ती है तो आपको इन उपाय को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ाना चाहिए यह आपकी फसल को लू से बचाने में बहुत मददगार साबित होंगे। तो आईए जानते हैं फसल को लू से बचने के उपाय क्या है।

गर्मियों में फसल को लू से बचाने के उपाय ग्रामीण क्षेत्र के लोग छोटी-छोटी झाड़ियां को काटकर फसल के चारों ओर लगा देते हैं जिससे उनकी फसल को लू से बचाने में सहायता मिलती है किंतु आज के समय में फसल को गर्मियों से बचने के लिए नए-नए कृषि यंत्र और तकनीक को विकसित किया गया है इसका प्रयोग करके आप अपनी फसल को आसानी से गर्मियों में सुरक्षित रख सकते हैं।

यदि आप समय रहते फसल को लू से बचने के लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं तो कई बार आपकी खड़ी फसल झुलस कर गर्मी के करण खराब हो जाती है और सब्जियां, अन्य फसल पानी की कमी के कारण सूखकर मर जाती है इसलिए गर्मी के दिनों में लू से बचने के लिए नीचे दिए गए उपायों को अपनाना चाहिए।

फसल को लू से बचाने के उपाय

मल्चिंग का प्रयोग करें

कृषि वैज्ञानिक मानते हैं कि गर्मियों के दिनों में वाष्पीकरण की क्रिया अधिक होती है जिसके कारण जमीन से पानी तेजी के साथ सुख जाता है और पौधों को आवश्यक नमी न मिल पाने के कारण पौधे सूख जाते हैं इसलिए जमीन में नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग का प्रयोग करना बहुत लाभकारी होता है।

क्योंकि मल्चिंग का प्रयोग करने से पानी के वाष्पीकरण की क्रिया कम हो जाती है जिसके कारण पौधों को सुखा सहन नहीं करना पड़ता है और फसल खराब नहीं होती है इससे पानी की भी बचत होती है।

सिंचाई का समय

गर्मियों के दिनों में फसल को लू से बचाने के उपाय का बहुत अधिक महत्व होता है यदि आप अपनी फसल को गर्मियों में चलने वाली गर्म लू से बचना चाहते हैं तो आपको समय पर अपने खेत में सिंचाई करनी चाहिए वरना आपकी फसल लू के कारण झुलास कर खराब हो सकती है।

गर्मियों के दिनों में पौधे और जमीन में पर्याप्त नमी बनाए रखने के लिए ड्रिप सिंचाई विधि सबसे अच्छी रहती है इसमें पानी की भी कम आवश्यकता पड़ती है।

गर्मियों के दिनों में सिंचाई करने का सही समय सुबह 5:00 से लेकर सुबह 10:00 बजे तक का होता है जबकि शाम का समय शाम 5:00 बजे से रात का समय उचित माना जाता है।

खेत की निराई गुड़ाई करे

खेत की नियमित रूप से निराई गुड़ाई करते रहने से भी मिट्टी का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ता है और खरपतवार नियंत्रण भी होता रहता है इसलिए गर्मियों के दिनों में निराई गुड़ाई अवश्य करनी चाहिए।

अन्य फासले लगाए

जब गर्मियों के दिनों में तापमान 45 डिग्री से अधिक हो जाता है तो केला, पपीता, टमाटर जैसी फैसले अधिक प्रभावित होती है इसलिए इनके पास मक्का या नेपियर घास समेत अन्य फैसले लगा सकते हैं जिससे लू का असर ज्यादा नहीं होता है।

आप अपने खेत की उत्तर और पश्चिम दिशा पर बीच-बीच में उचित स्थान देखकर गर्म लू को रोकने के लिए शहतूत, बाबुल, शीशम, जामुन और आडू के पेड़ लगा सकते हैं यह गर्म हवा को रोकने में सहायता करते हैं।

पानी का छिड़काव करें

आप अपने खेत में ठंडा पानी का भी छिड़काव कर सकते हैं यह छिड़काव आपको दोपहर के समय करना चाहिए ऐसा करने से आपकी फसल को गर्म लू से बचाया जा सकता है।

विंड ब्रिक्स का प्रयोग करें

फसल को लू से बचाने के उपाय के लिए आप खेत के चारों ओर हरि झाड़ियां और हरी पत्तियों को लेकर खेत के चारों ओर लकड़ी की दीवार बनाकर खेत के चारों ओर लगा देते हैं ऐसा करने से गर्म हवा खेत के अंदर फसल को प्रभावित नहीं कर पाती है।

कम पानी चाहने वाली फसल

यदि आपके क्षेत्र में अधिक गर्मी पड़ती है और आपको बड़े पैमाने पर पानी की समस्या है तो आपको ऐसी फसलों को उगाना चाहिए जिन फसलों को उगाने के लिए कम पानी की आवश्यकता पड़ती है।

समय से बुवाई करें

अगर आप गर्मी के दिनों में अपनी फसल को बचाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका यह है कि आपको अपनी फसल की बुवाई उसे समय पर करनी चाहिए जिस समय पर अधिक गर्मी ना हो या गर्मी आने से कुछ दिन पहले ही अपनी फसल की बुवाई कर सकते हैं।

जैविक खाद का प्रयोग

यदि आप अपने खेत में जैविक खाद का प्रयोग करते हैं तो यह आपके खेत की मिट्टी के तापमान को कम करता है क्योंकि यह एक प्राकृतिक खाद है इसके प्रयोग करने से लाभदायक जीवाणु सक्रिय हो जाते हैं और यह जमीन के तापमान को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं जिससे हमारे खेत की मिट्टी भी सामान्य तापमान की हो जाती है।

इन्हें भी पढ़ें: –

Leave a Comment