Mirch Me 3G Cutting | मिर्च में 3G कटिंग करने के फायदे

Mirch Me 3G Cutting: सभी साथियों को हमारा प्यार भरा नमस्कार आज हम आपके लिए मिर्च उत्पादन बढ़ाने की एक 3G कटिंग तकनीक लेकर आए हैं जिसका प्रयोग करके आप आसानी से अपने मिर्च के पौधे से सामान्य से चार गुना ज्यादा पैदावार ले सकते हैं जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। Mirch Me 3G Cutting करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे यह उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ नर और मादा फूलों का अनुपात रखने में तथा फूलों की गुणवत्ता में सुधार करने में मिर्च में 3G कटिंग का प्रयोग किया जाता है तो आईए जानते हैं मिर्च में 3G कटिंग के क्या फायदे हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मिर्च के पौधे में आप 3G कटिंग कैसे कर सकते हैं और Mirch Me 3G Cutting करने के क्या-क्या फायदे होते हैं और साथ ही बताएंगे कि मिर्च के पौधे में 3G कटिंग किस समय पर की जाती है और कैसे की जाती है इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक अवश्य पढ़े यह आपके मिर्च के उत्पादन को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगा।

Mirch Me 3G Cutting

मिर्च के पौधे में 3G कटिंग करने से पहले और इसके फायदे जानने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि मिर्च में 3G कटिंग क्या है?

मिर्च के पौधे में 3G कटिंग का इस्तेमाल पौधे की वृद्धि और विकास के लिए किया जाता है इसके इस्तेमाल से मिर्च के पौधों की पैदावार को बढ़ाया जा सकता है यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें पौधे की पहली और दूसरी पीढ़ी की शाखों को काट दिया जाता है या हटा दिया जाता है और तीसरी पीढ़ी की शाखाएं को बढ़ाने दिया जाता है यह तीसरी पीढ़ी की शाखाएं पहले से कहीं ज्यादा अधिक तेजी से और अधिक गुणवत्ता के साथ विकसित होती है जिसके कारण मिर्च के पौधे की पैदावार भी बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़े: मिर्च की खेती कैसे करें

Mirch Me 3G Cutting कैसे करें

मिर्च में 3G कटिंग करने के लिए सबसे पहले एक स्वस्थ पौधे का चुनाव करें जिसमें कोई रोग या किट का प्रकोप ना हो अन्यथा आपके मिर्च के पौधे से अधिक पैदावार प्राप्त नहीं होगी।

मिर्च के पौधे में 3G कटिंग करने के लिए सबसे पहले जमीन के निचले हिस्से से ऊपर की तरफ पौधे की 8 पत्तियों को गिना जाता है। नीचे से ऊपर की ओर 8 पत्तियां होने के बाद जहां पर 8 पत्तियां पूरी हो रही हो वहां से ऊपर की पत्तियों को काट दिया जाता है ऐसा करने से आपकी 1G कटिंग हो गई है इसके बाद आपको अपने पौधे में निराई गुड़ाई करने के बाद आवश्यकता अनुसार सिंचाई, खाद एवं उर्वरक का प्रयोग करना है।

इसके बाद आपको दूसरी पीढ़ी की शाखाएं 6 से 8 इंच की होने के बाद इनके ऊपर की पत्तियों को हटा दिया जाता है यह शाखाएं बहुत ही कोमल और सुंदर दिखती है आपका मन इनको हटाने का नहीं करेगा किंतु अच्छा उत्पादन लेने के लिए आपको इनका हटाना ही पड़ेगा ऐसा करने से आपकी 2G कटिंग हो जाती है। हो सकता है आपको 3G कटिंग की आवश्यकता ही ना पड़े और इसके बाद आपका पौधा मिर्च देना शुरू कर दे.

यदि आप अपने पौधे को और अच्छा घना देखना चाहते हैं तो आपको दूसरी पीढ़ी के बाद जो शाखाएं आएगी उनके ऊपरी हिस्से को भी हटा देते हैं इस प्रकार आपकी मिर्च के पौधे में 3G कटिंग पूरी हो जाती है और आपका पौधा अधिक उत्पादन देने के लिए तैयार हो जाता है।

बहुत सारे किसान इस तकनीक का फायदा उठा रहे हैं और यह तकनीक मिर्च के पौधे में मिर्च के उत्पादन को बढ़ाने में बहुत सहायता कर रही है आप भी इसका एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखें यदि आप भी मिर्च के पौधे से अधिक उत्पादन लेना चाहते हैं तो आपको मिर्च के पौधे में 3G कटिंग अवश्य करनी चाहिए।

मिर्च के पौधे में 3G कटिंग करते समय सावधानियां

मिर्च के पौधे में 3G कटिंग करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए वरना आपके पौधे को नुकसान पहुंच सकता है

  • मिर्च के पौधे में 3G कटिंग करने के लिए पौधे की लंबाई कम से कम 60 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए।
  • मिर्च के पौधे में कटिंग करते समय किसी रोग या किट से प्रभावित शाखा को अलग कर देना चाहिए।
  • पौधे में बहुत ज्यादा शाखाएं नहीं रखनी चाहिए अन्यथा पौधे की अधिक ऊर्जा खर्च होती है।
  • 3G कटिंग करने के बाद जो शाखाएं निकलती है उनको नहीं हटना चाहिए।
  • मिर्च के पौधे में 3G कटिंग 20 से 30 दिन बाद की जाती है।
  • पौधे से 10 से 12 पत्तियां निकालने के बाद कटिंग की जाती है।
  • यदि आपके पौधे में अधिक शाखाएं होती है तो आपके पौधे से अधिक उत्पादन नहीं हो पता है इसीलिए पौधे पर कम शाखाएं रखनी चाहिए।
  • मिर्च के पौधे में 3D कटिंग करने के बाद पौधे को आवश्यकता अनुसार हल्की सिंचाई करके आवश्यक पोषक तत्व खाद एवं उर्वरक देना चाहिए।
  • यदि आप अपने पौधों में ड्रिप सिंचाई विधि द्वारा उर्वरक का प्रयोग करते हैं तो आपको अधिक पैदावार देखने को मिलती है।
  • पौधे की कटिंग करने के लिए आप जो भी की कैची या चाकू इस्तेमाल कर रहे हैं उसको इस्तेमाल करने से पहले सैनिटाइजर से उपचारित जरूर करें।
  • शाखा को कटिंग करने के बाद उसमें हल्दी का पाउडर लगाने से उसमें किसी प्रकार का फंगस अटैक नहीं होता है।
  • पौधे के अच्छे विकास के लिए वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद, इसके साथ आप नीम की खाली और सरसों की खाली, बोन मील मिलाकर हल्का सिंचाई कर देने से पौधे का अच्छा विकास होता है।

मिर्च में 3G कटिंग करने के फायदे

  • मिर्च के पौधे में 3G कटिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि मिर्च के पौधे से अधिक पैदावार प्राप्त होती है।
  • इसके इस्तेमाल करने से पौधे में अधिक संख्या में फल और फूल लगते हैं क्योंकि 3D कटिंग का इस्तेमाल करने से अधिक संख्या में शाखाएं निकलती है।
  • 3D कटिंग करने से नई शाखाएं बनती है इसीलिए उन पर लगने वाले फल अधिक गुणवत्ता लिए हुए होते हैं।
  • 3D कटिंग करने से पौधों का विकास तेजी से होता है।
  • मिर्च के पौधे में 3D कटिंग करने से पौधे को रोग से और किट से लड़ने की प्रतिरोध क्षमता प्राप्त होती है।
  • इसलिए इसके इस्तेमाल से पौधे पर किट और रोग का कम प्रकोप देखने को मिलता है।
  • 3D कटिंग का इस्तेमाल करने से पौधे में नर और मादा फूलों का अनुपात संतुलित रहता है जिससे कि फलों की प्रक्रिया अधिक कुशलता से होती है।
  • मिर्ची पौधे में 3D कटिंग का इस्तेमाल करने से पौधे लंबे समय तक फल देते हैं।
  • इसका इस्तेमाल करने से पौधों पर समान आकार और अधिक गुणवत्ता के फल प्राप्त होते हैं
  • इसके द्वारा तैयार किए गए फलों की गुणवत्ता अधिक होती है इसलिए बाजार में मिर्च की अच्छी कीमत मिलती है।

Mirch Me 3G Cutting एक महत्वपूर्ण तकनीक है जिसका इस्तेमाल करके किसान मिर्च के उत्पादन को बढ़ा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीक कृषि विज्ञान केंद्र पर जाकर पता कर सकते हैं। अगर यदि आपके मन में कोई प्रश्न या हमारे लिए सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

इन्हें भी पढ़े: –

Leave a Comment