मिट्टी का पीएच मान कैसे ज्ञात करें अपने घर पर मात्र 1 मिनट में जी हां इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे तरीके बताएं गए हैं जिनके द्वारा आप आसानी से मिट्टी का पीएच मान ज्ञात कर सकते हैं। मिट्टी के पीएच मान द्वारा यह पता लगता है की मिट्टी अम्लीय है या क्षारीय है। मिट्टी का पीएच मान 0 से लेकर 14 तक होता है, जिसमें 7 से कम पीएच मान वाली मिट्टी को अम्लीय मृदा कहा जाता है जबकि 7 से अधिक पीएच मान वाली मिट्टी क्षारीय मानी जाती है।
कृषि करने के लिए 6 से 7 के बीच PH वाली मिट्टी को अच्छा माना जाता है या हम कह सकते हैं कि 6 से 7 के बीच PH मान वाली मिट्टी कृषि के लिए स्वास्थ्य है जबकि कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो अधिक अम्लीय मिट्टी में उगना पसंद करते हैं और कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो अधिक क्षारीय मिट्टी में ही उगते हैं।
इसीलिए आपको पौधे लगाने से पहले मिट्टी के पीएच की जांच करनी होती है जिसके पता होने के बाद आप अपने पौधे के लिए पर्याप्त मिट्टी का चुनाव कर सकते हैं मिट्टी के पीएच मान ज्ञात करने के लिए अनेक तरीके हैं जिसमें नीचे कुछ आसान तरीके बताए गए हैं अगर आप मिट्टी का पीएच मान कैसे ज्ञात करें जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।
मिट्टी के पीएच मान की जांच क्यों जरूरी है (Why is it important to check the pH value of soil?)
पौधों की अच्छे विकास के लिए 6 से 7 मिट्टी का पीएच मान अच्छा रहता है क्योंकि ऐसी मिट्टी और उर्वरको को लगभग 80% तक ग्रहण कर लेती है इस पीएच मान के अंतर्गत पौधों के लिए सभी पोषक तत्व आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं यदि मिट्टी का पीएच मान कम या अधिक हो जाता है तो पौधों के लिए जरूरी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश के अलावा अन्य पोषक तत्व की कमी हो जाती है।
ज्यादातर जहां बारिश ज्यादा होती है वहां की मिट्टी का पीएच मान कम होता है और जहां बारिश कम होती है वहां की मिट्टी का पीएच मान अधिक होता है लेकिन मिट्टी के पीएच मान का सही पता लगाने के लिए मिट्टी की जांच करना आवश्यक है ताकि पौधों को सही मिट्टी में लगाया जा सके और पौधों को पोषक तत्व प्रदान हो सके।
मिट्टी का पीएच मान कैसे ज्ञात करें (How To Find PH Value of Soil)
अगर आप अपने घर पर मिट्टी का पीएच मान कैसे ज्ञात करें जानना चाहते हैं तो नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप घर पर ही मिट्टी का पीएच मान आसानी से ज्ञात कर सकते हैं
पीएच मीटर (यूनिवर्सल इंडिकेटर पेपर) द्वारा (universal indicator paper)
पीएच मीटर (यूनिवर्सल इंडिकेटर पेपर) द्वारा मिट्टी का पीएच और पानी का पीएच दोनों चेक कर सकते हैं चेक करना बहुत ही आसान है यह आपको अमेजॉन पर ₹60 से लेकर ₹100 के बीच मिल जाता है
इसका प्रयोग आप अपने घर या खेत में ले जाकर आसानी से कर सकते हैं सबसे पहले जहां कोई पेड़ ना हो वहां पर V आकर का एक गड्डा बना लेते हैं और हां जहां पर पानी भरा हो वहां की भी मिट्टी जांच के लिए नहीं लेनी चाहिए।
गड्ढे से मिट्टी लेने के बाद डिस्पोजल गिलास में भर लेते हैं और एक एकड़ खेत के चारों कोनों पर मिट्टी की जांच करनी चाहिए इसके बाद डिजिटल वाटर या जो पानी बैटरी में डालने के लिए इस्तेमाल करते हैं वही प्रयोग करें अन्यथा सही मिट्टी का पीएच मान पता नहीं लगता है।
इसके बाद जितनी गिलास में मिट्टी लेंगे उतना ही पानी लेना है अगर दो चम्मच मिट्टी ली है तो दो चम्मच ही आपको अपनी देना है इसके बाद इसको अच्छे से मिला ले फिर यूनिवर्सल इंडिकेटर पेपर में जो कागज की स्टिप दी गई है उनको गिलास में डाल दे और कुछ देर रहने दे।
इसके बाद बाहर निकालने के बाद आपको अलग-अलग रंग दिखाई देंगे जो रंग आपके यूनिवर्सल इंडिकेटर पर दिए गए रंग और नंबर को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपकी मिट्टी का पीएच मान क्या है।
खेत में से मिट्टी लेते समय क्या ध्यान रखें (What to keep in Mind while taking soil From the Field)
- खेत के विभिन्न जगह से मिट्टी लेनी चाहिए
- सूखे खेत से ही मिट्टी लेनी चाहिए
- जहां पर पानी भरा हो वहां से मिट्टी नहीं लेनी चाहिए
- खेत की मेड़ से लगभग तीन से चार मीटर खेत के अंदर से मिट्टी लेनी चाहिए
- खेत से मिट्टी लेने के बाद मिट्टी को आपस में अच्छी तरह से मिला लेना चाहिए
- मिट्टी में यदि कोई घास फूस या कंकर पत्थर हो तो उसे निकाल देना चाहिए
- अगर आपके खेत में पेड़ है तो पेड़ के नीचे की मिट्टी नहीं लेनी चाहिए
- यदि आपके खेत में फसल खड़ी हो तो भी मिट्टी नहीं लेनी चाहिए
- यदि आपने हाल ही में उर्वरक का प्रयोग किया है तो भी मिट्टी की जांच नहीं करनी चाहिए
मिट्टी के पीएच मान को कम और ज्यादा कैसे करें (How to increase or Decrease PH value of Soil)
मिट्टी से अच्छी पैदावार लेने के लिए पौधों के लिए उपयुक्त पीएच मान होना बहुत आवश्यक है अन्यथा फसल अच्छी पैदावार नहीं देती है जहां पर बारिश अच्छी होती है वहां पर पीएच मान कम पाया जाता है जबकि जहां बारिश नहीं होती है वहां पर पीएच मान ज्यादा पाया जाता है।
लेकिन कुछ उपाय करके आप अपने खेत की मिट्टी का पीएच मान कम या ज्यादा कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे आप अपनी मिट्टी का पीएच मान कम या ज्यादा कर सकते हैं।
यदि आपकी मिट्टी का पीएच मान अधिक हो तो क्या करें: यदि आपकी मिट्टी का पीएच मान 7 से अधिक हो तो आपको उसे खेत में अमोनियम सल्फेट खाद का प्रयोग करना चाहिए यह हमारे खेत के पीएच मान को कम कर देता है इसके अलावा सल्फर का प्रयोग करने से भी हमारे खेत का पीएच मान काम हो जाता है।
यदि आपकी मिट्टी का पीएच मान कम हो तो क्या करें: यदि आपकी मिट्टी का पीएच मान बहुत कम हो तो चूने का प्रयोग करने से आपके खेत का पीएच मान बढ़ जाता है और मिट्टी उदासीन हो जाती है क्योंकि उदासीन मिट्टी में ही आपकी फसल का विकास होता है।
मिट्टी के PH मान से संबंधित महत्वपूर्ण FAQs
मिट्टी का PH ज्ञात करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
मिट्टी का पीएच ज्ञात करने के लिए मुख्य रूप से पीएच मीटर, लिटमस पेपर या मिट्टी PH परीक्षण किट का उपयोग किया जाता है मिट्टी का पीएच मिट्टी के स्वास्थ्य और पोषक तत्व की उपलब्धता और सूक्ष्म जीवों की गतिविधियों को प्रभावित करता है।
उदासीन मिट्टी का पीएच मान कितना होता है?
अम्लीय मिट्टी का पीएच मान 0 से 7 के बीच होता है जबकि उदासीन मिट्टी का पीएच मान 6 से 7 के बीच होता है और क्षारीय मिट्टी का पीएच मान 7 से अधिक होता है।
सड़क की मिट्टी का पीएच मान कितना होता है?
सड़क की मिट्टी का पीएच मान 5 से 8 के बीच होता है हालांकि यह सीमा बहुत अधिक ऊपर या नीचे हो सकता है कुछ जगह पर यह 4 से 10 के बीच हो सकता है।
फसलों के लिए कौन सा पीएच मान सबसे अच्छा होता है?
फसलों के लिए सबसे अच्छा पीएच मान 5.5 से 7 के बीच का होता है क्योंकि इस पीएच मान पर पौधों को आसानी से सभी पोषक तत्व की प्राप्ति हो जाती है।
अम्लीय मिट्टी का पीएच मान कितना होता है?
अम्लीय मिट्टी का पीएच मान 7 से कम होता है जबकि क्षारीय मिट्टी का पीएच मान 7 से अधिक होता है।
हमें आशा है कि आप अपने खेत की मिट्टी का पीएच मान कैसे ज्ञात करें जान गए होंगे यदि अभी भी आपके कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर जरूर करें और ऐसे ही कृषि से संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए एग्रीकल्चर ट्री को याद रखें।
किसान भाइयों, अब हम आपको एक बहुत ही शानदार ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताना चाहते हैं जिसको आप अपनी खेती किसानी के साथ-साथ अपने मोबाइल का प्रयोग करके रोजाना कमाई कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं जो 100% रियल बिजनेस है और इस बिजनेस को कोई भी आसानी से कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें: –